TEACHING EXCELLENCE AWARD 2020

New event :- हमारे आगामी इवेंट मेरी बेटी, मेरा अभिमान में सहभागी बनने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपनी डिटेल्स सबमिट करें। चुनिंदा लोगों को ही इस अभियान में हमारे साथ मिलकर काम करने का मौका दिया जायेगा। CLICK HERE

Terms and Conditions:
- विजेताओं का चयन online voting से किया जायेगा।
- सबसे अधिक वोट मिलने वाले 21 फाइनलिस्ट को विजेता घोषित किया जायेगा और TEACHING EXCELLENCE AWARD 2020 से नवाजा जायेगा।
- सबसे अधिक स्टार रेटिंग व फेसबुक लाइक दोनो को मिलाकर अंतिम वोट काउंट किये जायेगें।
नोटः-फाइनलिस्ट की फोटों के नीचे बनें फेसबुक लाइक बटन के लाइक को ही अंतिम गणना के समय गिना जायेगा। किसी की भी व्यक्तिगत फेसबुक प्रोफाइल पर प्राप्त लाइक मान्य नही होगें। यदि संयोगवश दो फाइनलिस्ट कि Star रेटिंग व फेसबुक लाइक दोनो को मिलाकर काउंट किये गये अंतिम वोटों का योग समान रहता है तो उनमें से अधिकतम 5 Star रेटिंग पाने वाले फाइनलिस्ट को वरियता दी जायेगी। - किसी भी प्रकार का दावा या आपति स्वीकार नहीं होगी। फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन का फैसला ही अंतिम और मान्य होगा।
TEACHING EXCELLENCE AWARD 2020
ऑनलाइन वोटिंग कैसे करनी है –
- इस पेज पर आपको सभी फाइनलिस्ट के फोटो नजर आएंगे।
- एक पेज पर 20 ही फाइनलिस्ट के नाम शो हो रहे हैं इसलिए आप अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट का नाम फोटोज के ऊपर बने सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च कर सकते हैं।
- आपको अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट को फाइव स्टार रेटिंग देनी है व उनकी फोटो के नीचे बने फेसबुक लाइक बटन द्वारा लाइक भी करना है। अंतिम वोटों की गणना के समय इन दोनों को ही काउंट किया जायेगा।
- 1 दिन में अधिकतम एक ही वोट दिया जा सकता है दूसरे दिन आप अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट को दोबारा वोट दे सकते हैं।
TEACHING EXCELLENCE AWARD 2020 – Vote Now

TEACHING EXCELLENCE AWARD 2020 हेतु Online voting के लिए लिंक प्रारम्भ हो चुका है। सभी फाइनलिस्ट अपनी details अपडेट करेें।
सभी फाइनलिस्ट को नीचे दिए गए इस फॉर्म को भर के डिटेल अपलोड करनी है।

आपकी डिटेल अपलोड होने के 4 घंटे बाद आप इसे फिर से चेक करें नीचे आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी। online voting 20 अक्टूबर से स्टार्ट होगी।
Meet The Teachers
If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com