Skip to content

Kiran Godara (Meet The Teachers 2021)- Government Primary School Nahar Singh Mohalla, Lalam Desar Magra of Bikaner District

Kiran Godara (Meet The Teachers 2021)- Government Primary School Nahar Singh Mohalla, Lalam Desar Magra of Bikaner District

प्रबोधक शिक्षिका ने संवार दिया विद्यालय का स्वरूप

Kiran Godara (Meet The Teachers 2021)- Government Primary School Nahar Singh Mohalla, Lalam Desar Magra of Bikaner District

Kiran Godara
Kiran Godara

बीकानेर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरसिंह मौहल्ला, लालम देसर मगरा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरण गोदारा ने स्टॉफ,SMC सदस्यों व भामाशाहों के सक्रिय सहयोग से विद्यालय के स्वरूप को संवार दिया है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरण गोदारा ने अपने वेतन में से लगभग ₹50000 खर्च कर ऑयल पेंट करवाकर विद्यालय को रेलगाड़ी व रेलवे स्टेशन का रूप दिया है। विद्यालय का भवन रेलगाड़ी जैसा दिखता है। विद्यालय का ऑफिस व कक्षा कक्ष सुसज्जित हैं।

Kiran Godara
Kiran Godara

विद्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर, स्पीच स्टैंड (डायस) व 11 पंखे गांव के भामाशाहों ने भेंट किए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर (R.O.) लगाकर जल प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। ऑफिस का फर्नीचर तथा कंप्यूटर मेज प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरण गोदारा व विद्यालय के अध्यापकों श्री मांगीलाल सुथार ,श्री बहादुर सिंह पंवार तथा श्रीमती सुमन द्वारा भेंट किया गया है।

Kiran Godara
Kiran Godara

गांव के भामाशाह ने बच्चों के भोजन (मिड डे मील) करने के लिए टिन शेड का निर्माण करवाया है। विद्यालय के स्टाफ द्वारा हर वर्ष सभी छात्र छात्राओं को टाई, बेल्ट तथा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते, ड्रेस आदि भी निशुल्क वितरित किए जाते हैं। प्रधानाध्यापिका किरण गोदारा इसी गांव लालम देसर मगरा की बहू हैं। इनके प्रयासों तथा स्टाफ के सहयोग से इस प्राथमिक विद्यालय का नामांकन 127 हो गया है।

Kiran Godara
Kiran Godara

Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com

The “Meet the Teachers” section on Fourth Screen Education’s website showcases the inspiring stories of educators across India who are making a significant impact in the field of education. This initiative highlights their dedication, innovative teaching methods, and contributions to student development.