Skip to content

Ajay Kumar Kashyap : Get to Know Our Educators in 2020

Ajay Kumar Kashyap : Get to Know Our Educators in 2020

शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा होता है। वह मानव-समाज को सही दिशा देता है। आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं। यदि बच्चे पढ़े-लिखे होंगे तो वे देश का नाम रोशन करेंगे। यदि वे सुसंस्कृत होंगे तो देश सभ्य बनेगा। शिक्षक अगर बच्चों में अच्छे संस्कार डालें तो उसका लाभ सम्पूर्ण राष्ट्र को मिलेगा।

कबीरदास जी ने भी कहा है—

गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि-गढ़ि काढ़े खोट।
अंतर हाथ सहारि दे, बाहर मारे चोट।।

अर्थात गुरु कुम्हार की तरह शिष्य के दोषों को दूर करता है और उसे सही आकार देता है। गुरु की कठोरता बाहर से दिखती है लेकिन भीतर से वह दयालु और हितैषी होता है।

इसी तरह के एक समर्पित और नवाचारी शिक्षक हैं — अजय कुमार कश्यप

अजय कुमार कश्यप वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के विकासखंड कोरबा, संकुल जामबहार, शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव में सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर कार्यरत हैं।

अजय कुमार कश्यप बताते हैं कि उनका पदस्थापन एक दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में हुआ, जो आदिवासी बाहुल्य इलाका है और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ माना जाता है। अजय कुमार कश्यप निरंतर शिक्षा में नयापन लाने के प्रयास कर रहे हैं ताकि बच्चों को सीखने में रुचि बनी रहे और पढ़ाई बोझ न लगे। इसके लिए अजय कुमार कश्यप बच्चों को नए-नए टीएलएम, गतिविधियाँ और खेल के माध्यम से पढ़ाते हैं।

वर्ष 2015 से अब तक अजय कुमार कश्यप के विद्यार्थी हर वर्ष नवोदय विद्यालय और एकलव्य विद्यालय में चयनित हो रहे हैं। वर्तमान में नवोदय विद्यालय छुरी में 4 बच्चे, एकलव्य विद्यालय छुरी में 4 बच्चे और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोरबा में 6 बच्चे अध्ययनरत हैं।

अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ने बदलते समय की मांग को समझते हुए नवाचार के तहत डिजिटल क्लास की शुरुआत की, जिससे बच्चे ऑडियो, वीडियो और पाठ्य सामग्री (PDF) के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकें। यह कोरबा जिले का पहला डिजिटल स्कूल है।

अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक शनिवार मध्यान्ह भोजन के पश्चात फल वितरण की शुरुआत की, जो अब तक नियमित रूप से जारी है। इसके पीछे अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना और उन्हें स्वस्थ रखना है। अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) का दावा है कि यह प्रदेश का पहला शासकीय स्कूल है जहाँ नियमित फल वितरण किया जाता है। इससे बच्चों की तबियत खराब होने की शिकायतें कम हुई हैं और उनकी उपस्थिति में निरंतर वृद्धि हुई है।

अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ने बच्चों के नैतिक, देशभक्ति और कर्मठता के विकास के लिए स्काउट गाइड (कब बुलबुल इकाई) की शुरुआत की। स्वयं एडवांस कब मास्टर के रूप में प्रशिक्षण लेकर अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ने बच्चों का दल गठन किया, जिससे 3 बच्चे राज्यपाल पुरस्कार (चतुर्थ चरण एवं हिरक पंख) प्राप्त कर चुके हैं। कोरबा जिले के 7 बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार मिला है, जिनमें से 3 बच्चे अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) के विद्यालय से हैं।

अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ने पालक, समुदाय और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय में टाइल्स, कारपेट, हैंड वॉश पॉइंट, स्टेशनरी वितरण, तथा अस्थायी बाउंड्री निर्माण जैसे कार्य करवाए हैं।

संज्ञानात्मक विकास के लिए अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) बच्चों को विभिन्न खेल, योग, नैतिक शिक्षा, क्राफ्ट, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी कला व हस्तकला सिखाते हैं। अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ने ‘मुस्कान पुस्तकालय’ बनाकर बच्चों को अपनी पसंदीदा पुस्तकें, कहानियाँ और कविताएँ पढ़ने का अवसर भी प्रदान किया है।

प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाता है। अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) नैतिक शिक्षा के तहत गाँव के बुजुर्गों को स्कूल बुलाकर बच्चों को कहानी-कविता और परिवेश की जानकारी देने का कार्यक्रम रखते हैं। वे विशेष दिवस, त्योहार, महापुरुषों की जयंती, मातृ-पितृ पूजन दिवस, वृद्धजन सम्मान व मातृ सम्मेलन जैसे आयोजन भी कराते हैं।

अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) प्रतिवर्ष बाल कैबिनेट का गठन कराते हैं और बच्चों को मतदान प्रक्रिया समझाने हेतु गतिविधियाँ करवाते हैं। समाज में जन-जागरूकता के लिए रैली, दीवार लेखन और पोस्टर का भी सहारा लिया जाता है।

अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन करते हैं, जिसमें बच्चों की उपलब्धियों को सबके सामने प्रस्तुत किया जाता है। दशहरा, दीपावली व शीतकालीन अवकाश के दौरान भी अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ‘चौपाल’ लगाकर बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करते हैं।

विद्यालय में नामांकन वृद्धि के लिए अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) पोस्टर व दीवार लेखन के माध्यम से संदेश पहुँचाते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) ने ऑनलाइन क्लास, मोबाइल से शिक्षा, ‘पढ़ाई तुंहर पारा’ के तहत लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षा और ‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ के तहत मिस्ड कॉल गुरुजी के माध्यम से शंकाओं का समाधान किया।

अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वेल विशर फाउंडेशन द्वारा ‘छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड’, मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण (स्कूल शिक्षा विभाग, कोरबा) और शिक्षक पंचायत नगरी निकाय संघ कोरबा द्वारा सम्मानित किया गया है। अजय कुमार कश्यप (Ajay Kumar Kashyap) को लगातार 3 वर्षों से विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा भी सम्मानित किया जाता रहा है।

Ajay Kumar Kashyap: Get to Know Our Educators

Ajay Kumar Kashyap
Ajay Kumar Kashyap: Get to Know Our Educators

Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com