Skip to content

Vibha Soni (Meet The Teachers 2020): सकारात्मक सोच और बुलंद हौसलों का प्रतिबिंब

Vibha Soni (Meet The Teachers 2020): सकारात्मक सोच और बुलंद हौसलों का प्रतिबिंब

Vibha Soni
Vibha Soni

Vibha Soni (Meet The Teachers 2020): सकारात्मक सोच और बुलंद हौसलों का प्रतिबिंब

शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के विकासखंड मस्तूरी की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जांजी में कार्यरत नवाचारी शिक्षिका श्रीमती विभा सोनी (VIBHA SONI) के कार्यों को यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है।

श्रीमती विभा सोनी (VIBHA SONI) पिछले 14 वर्षों से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने सन 2005 में माइक्रोबायोलॉजी और हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की, साथ ही कथक नृत्य में विशारद की डिग्री इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से प्राप्त की है। नृत्य के प्रति उनकी रुचि बचपन से ही रही है, और अपने विद्यार्थी जीवन में उन्होंने नृत्य और विज्ञान दोनों क्षेत्रों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

विद्यालय में उनकी विशेष रुचि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रही है। वे लगातार 4 वर्षों से कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी और कार्यशालाओं का आयोजन कर रही हैं। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए विज्ञान कक्ष का निर्माण किया है और प्रतिवर्ष विज्ञान मेले का आयोजन भी करती हैं, जिसमें बच्चे विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत करते हैं। उनकी शाला के बच्चों का चयन इंस्पायर अवॉर्ड में हुआ है, वहीं पश्चिमी भारत मेले में विज्ञान विषय में जिला स्तर पर उनके 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। ‘किलोल’ पत्रिका में उनकी शाला के बच्चों की कविताएँ प्रकाशित हुई हैं।

ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतर्गत उन्होंने दो वर्षों से बच्चों को कला-कृतियों का निर्माण सिखाया है, साथ ही गर्मियों के दौरान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया है।

श्रीमती विभा सोनी (VIBHA SONI) ने विद्यालय में सकारात्मक भाषा को बढ़ावा देने के लिए कई नवाचार किए हैं। उन्होंने विद्यालय में बचत बैंक की स्थापना की, जिससे बच्चों में पैसे बचाने की आदत विकसित हुई। उन्होंने ‘भावनाओं का इंद्रधनुष’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर नवाचार किए। इस पहल में वे गाँव में जाकर पालकों से संपर्क कर बालिकाओं को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इसके लिए उन्होंने घर-घर पर्चे बांटे, रैलियाँ निकालीं और जागरूकता फैलाई।

श्रीमती विभा सोनी (VIBHA SONI) ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए निबंध, नाटक, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया। बाल कैबिनेट के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत बच्चों को अपने खर्च से बेल्ट और स्टेशनरी वितरित की।

श्रीमती विभा सोनी (VIBHA SONI) ने बच्चों को गुड और बैड टच की जानकारी दी, पोक्सो बॉक्स का निर्माण किया, और जीवन कौशल विकास के लिए भी नवाचार किए। महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर बच्चों को उनके जीवन परिचय से अवगत कराया। आपदा प्रबंधन के विभिन्न उपाय भी बच्चों को बताए। चित्रकथाओं के माध्यम से शिक्षा देना, बाल पत्रिका का निर्माण, कथक नृत्य पर कार्यशाला, शिल्पकला के माध्यम से बच्चों को नए-नए कलात्मक कार्यों से अवगत कराना भी उनके नवाचारों में शामिल है।

यूएसए के ओम वर्मा फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में बच्चों की सहभागिता रही। एनटीपीसी सीपत के सीजेएम श्री पद्म कुमार राजशेखरन द्वारा विज्ञान मॉडल्स के लिए बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रत्येक कमरे में साइंस कॉर्नर का निर्माण किया गया है। रीडिंग कैंपेन के माध्यम से बच्चे कहानी, महापुरुषों की जीवनी और अन्य अच्छी पुस्तकों का पठन करते हैं। वे जिला स्तर पर पीएलसी सदस्य के रूप में भी कार्य कर रही हैं। आलोक शुक्ला डॉट कॉम पर उनकी पाठ्यक्रम सामग्री के वीडियो प्रकाशित किए गए हैं।

इको क्लब के माध्यम से बच्चों के साथ मिलकर नशामुक्ति, वृक्षारोपण, नेचर कैंप तथा बालिका शिक्षा पर भी कार्य कर रही हैं। उन्हें अरविंदो सोसाइटी के ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार’ से जुड़ने का अवसर मिला, जिसके तहत उनके नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और पहचान मिली।

वर्तमान में वे नवोदय क्रांति परिवार भारत के जिला मोटिवेटर के रूप में कार्य करते हुए श्रीमती विभा सोनी (VIBHA SONI) बच्चों को नए तरीकों से शिक्षित कर रही हैं और उनके सर्वांगीण विकास में योगदान दे रही हैं। उनका मानना है कि विभिन्न नवाचारों के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जाए तो उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। वे यह भी मानती हैं कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं, इसलिए उनका आधार मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है।


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com