Shyam sunder sharma (Meet The Teachers-2020) – 25 पुस्तकों की रचना, YouTube चैनल के माध्यम से निःशुल्क शिक्षण

Shyam sunder sharma (Meet The Teachers-2020) – 25 पुस्तकों की रचना, YouTube चैनल के माध्यम से निःशुल्क शिक्षण
‘शिक्षक’ शब्द केवल किसी व्यक्ति के पदनाम को ही नहीं दर्शाता, बल्कि यह उनके स्वभाव और व्यक्तित्व को भी परिभाषित करता है। ऐसे ही शिक्षक की पूर्णता को परिभाषित करने वाले हैं Shyam sunder sharma। इन्होंने शिक्षण, लेखन, नेतृत्व, और सामाजिक सरोकार जैसे सभी क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
https://www.youtube.com/ShyamsundersharmaonlineGKclass
Shyam sunder sharma ने राजकीय सेवा से पूर्व कोटा में प्रतियोगी संस्थानों में सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, दर्शनशास्त्र आदि विषयों का अध्यापन लगभग 12 वर्ष तक किया।
वर्ष 2012 में अध्यापक पद पर राजकीय सेवा में चयन के उपरान्त ये शिक्षक वर्ग की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयत्नशील हो गए। इसी दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापन के समय इन्होंने शौचालय निर्माण, मृत्युभोज समापन, बालिका शिक्षा, और बेटी बचाओ जैसे मुद्दों पर जागरूकता के कार्य किए। वर्ष 2014 से 2016 तक 2012 शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण आंदोलन को पूरे संभाग में संचालित किया।
वर्ष 2017 में इन्होंने शिक्षकों को एकजुट कर राजस्थान शिक्षक महासंघ नामक संगठन का गठन किया और राज्य में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की शुरुआत की। इनके नेतृत्व में सितंबर 2018 एवं फरवरी 2019 में जयपुर में पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेश स्तरीय रैलियों का आयोजन किया गया।
Shyam sunder sharma ने 25 पुस्तकों की रचना की है, जिनमें प्रमुख हैं:
- सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
- राजस्थान का भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं प्रशासन
- राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति
- राजस्थान ज्ञान परिचय
- राजस्थान का इतिहास
- राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता
- भारत का इतिहास
- राजस्थान जिला दर्शन
- राजस्थान इतिहास एवं संस्कृति कोश
- मध्यकालीन भारत (1526-1740)
- मध्यकालीन भारत का राजनैतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास (1526-1761)
ये पुस्तकें प्रतियोगी छात्रों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो रही हैं।
वर्तमान में Shyam sunder sharma अपने YouTube चैनल “Shyam Sunder Sharma Online Classes” के माध्यम से निःशुल्क कक्षाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं।
Meet The Teachers
If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com