Skip to content

Shravan Jangid (Meet The Teachers 2020): सकारात्मक सोच से होता है सकारात्मक बदलाव

Shravan Jangid (Meet The Teachers 2020): सकारात्मक सोच से होता है सकारात्मक बदलाव

Shravan Jangid
Shravan Jangid

Shravan Jangid (Meet The Teachers 2020): सकारात्मक सोच से होता है सकारात्मक बदलाव

जब इंसान सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ता है, तो सकारात्मक लोगों का कारवां बनता जाता है और इसके परिणाम भी अत्यंत सकारात्मक प्राप्त होते हैं। ऐसा मानना है राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आगोरिया, ब्लॉक शिव, जिला बाड़मेर के कार्यवाहक संस्था प्रधान Shravan Jangid का।

Shravan Jangid का जून 2018 में स्थानांतरण के बाद इस विद्यालय में नियुक्ति के साथ ही एक नई उम्मीद के साथ स्कूल में प्रवेश हुआ। Shravan Jangid ने यह निश्चय किया कि सार्थक प्रयासों के माध्यम से स्कूल को नई दिशा प्रदान की जाए। उनका पहला विचार था स्कूल को ‘स्मार्ट स्कूल’ बनाना और नामांकन बढ़ाना। इसके लिए समुदाय के लोगों और सहयोगी शिक्षकों के साथ निरंतर संवाद स्थापित किया।

जुलाई 2019 में विद्यालय की जिम्मेदारी Shravan Jangid के कंधों पर आई, और इसके साथ ही उनके विचारों को धरातल पर उतारने का अवसर प्राप्त हुआ। सबसे पहले समुदाय को स्कूल से जोड़ने का कार्य शुरू किया। इस दौरान यह सामने आया कि कुछ समय पहले विद्यालय विभिन्न विवादों में रहा था, जिसके परिणामस्वरूप नामांकन में लगातार कमी आ रही थी और समुदाय का विश्वास स्कूल पर कम होता जा रहा था। इसके समाधान के लिए Shravan Jangid ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों और समुदाय के आयोजनों में लोगों से निरंतर संवाद किया और अपने विचारों को समझाने का प्रयास किया।

इससे समुदाय का विश्वास धीरे-धीरे पुनः स्थापित हुआ, और Shravan Jangid के नेतृत्व में गाँव के युवाओं का एक समूह तैयार हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से इस समूह को एक मंच पर जोड़कर स्कूल को ‘स्मार्ट स्कूल’ बनाने की योजना से अवगत कराया। सितंबर 2019 से Shravan Jangid ने विषम परिस्थितियों में भी विद्यालय को ‘स्मार्ट स्कूल’ बनाने का कार्य शुरू किया। ग्रामीण युवाओं ने इसमें आर्थिक और शारीरिक रूप से भरपूर योगदान दिया। इसके तहत विद्यालय की दीवारों को आकर्षक चित्रों, रंगों, विभिन्न मानचित्रों, कहानियों, प्रतीक चिन्हों और प्रेरक वाक्यों के माध्यम से सीखने का माध्यम बनाया गया।

इसके साथ ही Shravan Jangid के मार्गदर्शन में बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय में गार्डन का निर्माण किया गया, बच्चों के लिए झूले और फिसल-पट्टी लगाई गई, स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किया गया, और खिलौना बैंक के माध्यम से शिक्षण सामग्री (TLM) की व्यवस्था की गई, जिससे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में तेजी आई। साथ ही, स्टेशनरी बैंक की स्थापना कर भामाशाहों के सहयोग से बच्चों के लिए आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई। इन प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि बच्चों का स्कूल के प्रति रुझान बढ़ा, उनका सीखना बेहतर हुआ, और उपस्थिति एवं ठहराव 90-95% तक पहुँच गया।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए Shravan Jangid ने ‘मीना मंच’ और ‘मीना समूह’ की स्थापना की, जिसके माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया गया। इस प्रयास में उल्लेखनीय सफलता मिली, और स्कूल में बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि हुई। इन बेहतरीन प्रयासों को ब्लॉक के अन्य शिक्षकों और संस्था प्रधानों तक पहुँचाने के लिए सत्रांत वाक्-पीठ का आयोजन किया, जिसमें इस बदलाव की कहानी को सभी के साथ साझा किया गया।

इस कार्य में विद्यालय के अन्य चार शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी Shravan Jangid के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग में जुटे रहे। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन को Shravan Jangid ने धरातल पर उतारा। आज यह विद्यालय न केवल शिव ब्लॉक, बल्कि पूरे बाड़मेर जिले के सर्वश्रेष्ठ ‘स्मार्ट स्कूलों’ में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। 


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com