“Pukaar Waqt Ki” is an NGO from Karnal Haryana dedicated to education, story of passion and enthusiasm of young dentist Dr. Kirti Gupta

Pukaar Waqt Ki – Dr. Kirti Gupta
समाज सेवा का सपना तो सभी देखते हैं लेकिन उसे धरातल पर साकार कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। अगर मजबूत इरादे और जुनून हो तो कुछ भी कर पाना असंभव नहीं है। आपकी छोटी सी शुरुआत समाज के सामने एक बहुत बड़ा आदर्श प्रस्तुत कर सकती है ।
शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज सेवा के लिए 18 वर्ष की उम्र में ही करनाल हरियाणा की डॉ कीर्ति गुप्ता ने वर्ष 2014 में “पुकार अपनो के सपने” नाम से एक सामाजिक संस्था की शुरुआत की। उसी को 2016 वर्ष में “Pukaar Waqt Ki ” नाम से एक एनजीओ के रूप में पंजीकृत किया गया। “Pukaar Waqt Ki ” 50+ स्वयंसेवी शिक्षकों की टीम ने करनाल शहर के 150 + जरूरतमंद बच्चों के जीवन बदलाव लाने का काम किया है।
एनजीओ 120 से अधिक छात्रों को नि: शुल्क कोचिंग प्रदान करता है और स्टेशनरी, चिकित्सा जरूरतों, भोजन आदि से लेकर हर संभव मदद करता है। छात्रों हेतु खेल, नृत्य, संगीत और शिल्प सहित विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। युवा डॉक्टर कीर्ति गुप्ता द्वारा उठाया गया यह कदम आज समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। समाज ने इनके कार्य को सराहा भी है और इन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर इस कार्य हेतु कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
डॉ कीर्ति गुप्ता को सिटी आइकन पुरस्कार रेडियोसिटी, करनाल द्वारा, माय एफएम द्वारा जियो दिल से से अवार्ड, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा आदर्श नागरीक सम्मान पुरस्कार, युवा फिलैंथ्रोपिस्ट पुरस्कार, बृजभूमि फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार, हरियाणा गरिमा पुरस्कार, राष्ट्रीय युवा आइकन पुरस्कार, शशक्त नारी सम्मान, रोटरी साक्षरता मिशन के दौरान रोटरी क्लब द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड, सीसीसी अचीवर्स अवार्ड, भारत विकास परिषद, करनाल द्वारा गुरु वंदन अभिनंदन पुरस्कार, चामुंडा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा विशेष सम्मान पुरस्कार, गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल करनाल द्वारा विशेष सम्मान पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
एनजीओ Pukaar Waqt Ki की द्वारा क्लॉथ डोनेशन ड्राइव, डेंटल स्क्रीनिंग और नि: शुल्क दंत चिकित्सा उपचार शिविर, पुकार हुनर हाट, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है।
डॉक्टर कीर्ति गुप्ता स्वयं एक गोल्ड मेडलिस्ट हैं उनके द्वारा समाज सेवा का यह जज्बा आज के युवा वर्ग को एक नई सीख देता है कि कुछ वक्त अपने और अपने परिवार के अलावा समाज सेवा के लिए भी निकालें ।
Meet The Teachers
If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com