Skip to content

Pravendra Dudavat (Meet The Teachers 2020): An inspiring name in the world of education

Pravendra Dudavat (Meet The Teachers 2020): An inspiring name in the world of education

Pravendra Dudavat
Pravendra Dudavat

Pravendra Dudavat (Meet The Teachers 2020): An inspiring name in the world of education

प्रवेन्द्र दुदावत: शिक्षा जगत का प्रेरक नाम

Pravendra Dudavat नाम से सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाले शिक्षक, जिनका वास्तविक नाम प्रवेन्द्र कुमार मीना है, करौली जिले के छोटे से गाँव आखावाड़ा के निवासी हैं। इन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री 2009 में 64.75% अंकों के साथ प्राप्त की। इसके पश्चात शिक्षा विभाग में आवश्यक योग्यता बीएड भी 82.14% अंकों के साथ उत्तीर्ण की।

Pravendra Dudavat ने शिक्षा विभाग में अपनी पहली नियुक्ति वर्ष 2012 में विज्ञान-गणित विषय के शिक्षक के रूप में की। ब्यावर के मगरा क्षेत्र में पहली बार सेवाएं देते समय इन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने छात्रों को विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों के अध्ययन हेतु प्रेरित किया। इनके प्रयासों का परिणाम यह रहा कि सत्र 2015-16 में जवाजा ब्लॉक स्तर पर विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी में इनके निर्देशन में दो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा जिला स्तर पर तृतीय स्थान पाकर नकद इनाम भी जीता।

शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अलावा Pravendra Dudavat ने 2016 में जवाजा एसएसए कार्यालय में “शाला दर्शन” कार्यक्रम के तहत लगभग 20,000 विद्यार्थियों की ऑनलाइन फीडिंग हेतु करीब 1 माह तक कार्य किया। कार्यालय में विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों हेतु भी इन्होंने निरंतर योगदान दिया। शाला दर्शन पोर्टल पर अच्छी पकड़ होने के कारण जवाजा ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान व्यक्तिगत रूप से एवं व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से करते रहे।

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे ऑनलाइन वर्क, पोर्टल कार्य, नई सूचनाएँ अपडेट करना, आयकर रिटर्न भरना, मोबाइल तथा ईमेल समस्याओं का समाधान कर शिक्षक साथियों को समय पर सहयोग प्रदान किया। वर्ष 2018 में इनका प्रमोशन वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) पद पर हुआ और भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया ब्लॉक के आरौली में कार्यग्रहण किया। वहाँ इन्हें शाला दर्पण प्रभारी (माध्यमिक एवं पीईईओ क्षेत्र), ICT लैब प्रभारी, विज्ञान लैब प्रभारी, डाइस प्लस प्रभारी, तथा शाला सिद्धि प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए, जिन्हें इन्होंने सफलता पूर्वक निभाया। प्रथम वर्ष में ही विज्ञान विषय में 90% से अधिक परिणाम दिलवाया।

इतने सारे ऑनलाइन कार्यों के बावजूद इन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य भी कराया, जिसके लिए इन्हें संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसके अलावा इनकी विशेष रुचि कंप्यूटर एवं मोबाइल संबंधी कार्यों में भी रही।

Pravendra Dudavat ने शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए 2018 में फेसबुक पर ‘शिक्षा विभाग समस्या समाधान’ नामक ग्रुप बनाया, जिसमें लगभग 21,000 अधिकारी-कर्मचारी सदस्य हैं। समस्याओं के समाधान हेतु इन्होंने व्हाट्सएप पर भी ‘समस्या समाधान’ नाम से ग्रुप बनाया और शिक्षक साथियों की समस्याओं का समाधान किया। इसी प्रकार शाला दर्पण एवं विभागीय समस्याओं के समाधान हेतु अनेक ग्रुपों के एडमिन पैनल में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

शिक्षकों की समस्या समाधान का एक और माध्यम Pravendra Dudavat ने यूट्यूब चैनल (DARPANSOLUTION) बनाकर प्रस्तुत किया, जो वर्तमान में एक प्रभावशाली प्लेटफॉर्म बन चुका है। इन्होंने दीक्षा ऐप पर 22 प्रशिक्षण प्राप्त किए, जिनमें कोरोना संबंधित, विज्ञान एवं ICT विषयक कोर्स भी शामिल हैं।

इसी कड़ी में Pravendra Dudavat का एक वेबपेज edurajasthan.weebly.com भी संचालित है। शिक्षकों की मदद के लिए इन्होंने गूगल प्ले स्टोर पर ‘Teachers Adda’, ‘Online Shiksha’, तथा शाला दर्पण के लिए ‘Shala Darpan’ ऐप भी बनाए हैं। इनका पहला ऐप प्ले स्टोर पर RPSC रसायन विज्ञान विषय पर हुकमचंद जी चौधरी के निर्देशन में लॉन्च किया गया था।

Pravendra Dudavat शिक्षा विभाग से संबंधित ‘शिक्षा विभाग समाचार’ फेसबुक ग्रुप के एडमिन के रूप में भी कार्य कर विभागीय सूचनाओं को सभी तक समय पर पहुँचाने का कार्य करते हैं।


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com