Meet The Teachers [2020]- Mrs. Pratibha Tripathi
![Meet The Teachers [2020]- Mrs. Pratibha Tripathi 1 Pratibha Tripathi](https://fourthscreeneducation.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200918-WA0009-300x119.jpg)
Meet The Teachers [2020]- Mrs. Pratibha Tripathi
नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी (Mrs. Pratibha Tripathi), शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, गोड़ेला, बालोद (छत्तीसगढ़) में कार्यरत हैं।
Pratibha Tripathi सदैव बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता और शाला के विभिन्न संसाधनों के विकास हेतु प्रयासरत रहती हैं। आपके द्वारा किए गए कुछ प्रमुख नवाचारात्मक कार्य इस प्रकार हैं:
- बागवानी – शाला परिसर में मनमोहक क्यारियों का निर्माण एवं फूलदार पौधों का रोपण।
- प्रिंटरिच वातावरण – बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता विकास हेतु कक्षाओं के भीतर और बाहरी दीवारों पर विषयानुरूप चित्रों का निर्माण।
- रनिंग वाटर की व्यवस्था – शाला परिसर में पीने के पानी एवं सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर ग्रामवासियों से चंदा एकत्र कर पाइपलाइन के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था कराई गई। साथ ही, टीपी टैप एवं चबूतरे का निर्माण भी कराया गया।
- वाटर हार्वेस्टिंग – वर्षा जल संग्रहण हेतु जल स्रोत के पास वाटर हार्वेस्टिंग संरचना और सोखता गड्ढे का निर्माण कराया गया।
- लाउडस्पीकर की व्यवस्था – बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल विकास हेतु अपने निजी खर्च पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई, जिसमें प्रतिदिन प्रार्थना सभा में समाचार वाचन, प्रेरक प्रसंग, कविताएं एवं विषय-आधारित प्रश्नोत्तरी कराई जाती है।
- टाई-बेल्ट वितरण – प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को टाई और बेल्ट वितरित किए जाते हैं।
- विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण – ग्राम के वरिष्ठ जनों की सहायता से विज्ञान विषय के अध्ययन हेतु प्रयोगशाला की स्थापना कराई गई।
- किचन गार्डन – शाला में बांस की घेराबंदी कर किचन गार्डन का निर्माण किया गया, जिसमें विभिन्न सब्जियों का उत्पादन किया जाता है।
- गतिविधि आधारित शिक्षण – विज्ञान विषय में अवधारणाओं को स्पष्ट करने हेतु गतिविधि-आधारित शिक्षण पद्धति अपनाई जाती है।
- कबाड़ से जुगाड़ – बच्चों के कौशल विकास हेतु कबाड़ सामग्री से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक यंत्रों जैसे हल, जाता, ढेंकी, बैलगाड़ी आदि तथा विषय आधारित मॉडल का निर्माण।
- कमल कुंड का निर्माण – शाला परिसर में सुंदर कमल कुंड का निर्माण कराया गया।
- ग्राम गौरव सम्मान – प्रति वर्ष शाला में वरिष्ठ नागरिकों एवं ख्याति प्राप्त पूर्व छात्रों को ग्राम गौरव सम्मान प्रदान किया जाता है। साथ ही, कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाता है।
- प्रतियोगिताओं का आयोजन – समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को निजी व्यय से पुरस्कृत किया जाता है।
Meet The Teachers [2020]- Mrs. Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathi प्रमुख उपलब्धियाँ एवं सम्मान:
- राज्य स्तरीय ‘किलोल’ पत्रिका में आपकी गतिविधि आधारित शिक्षण विधि को स्थान मिला।
- जिला स्तरीय चर्चा पत्रिका में दो बार मासिक प्रकाशन।
- वेलफेयर सोसायटी, अकलतरा द्वारा छ.ग. गौरव सम्मान (प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र)।
- जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, पाटेश्वर धाम (विकासखंड डौंडी लोहारा, जिला बालोद) में प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र।
- विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान (गुंडरदेही) में प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र।
- संकुल स्तरीय विशिष्ट शिक्षक सम्मान – शाला में विशिष्ट कार्य हेतु सम्मानित।
- सावित्रीबाई फुले पुरस्कार – महंत घासीदास विश्वविद्यालय, रायपुर में सम्मान।
- ग्राम सरपंच द्वारा शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान।
शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा केवल कक्षा तक सीमित नहीं रही। वे प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत प्रगति में रुचि लेती हैं और उनकी पारिवारिक परिस्थितियों को भी समझने का प्रयास करती हैं। अक्सर छुट्टी के बाद भी वे बच्चों को अतिरिक्त मार्गदर्शन देने के लिए रुक जाती हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वे स्वच्छता, अनुशासन, समय प्रबंधन और नैतिक मूल्यों पर भी बच्चों को विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित करती हैं। उनके प्रयासों से विद्यालय का वातावरण सकारात्मक और प्रेरणादायक बन गया है। आज गाँव में यदि किसी को शिक्षा के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, तो वह हैं Mrs. Pratibha Tripathi।
फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन ऐसे नवाचारी शिक्षकों को नमन करता है, जो सदैव शैक्षिक नवाचारों के साथ कुछ नया करने का जज़्बा रखते हैं।
Meet The Teachers
If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com
The “Meet the Teachers” section on Fourth Screen Education’s website showcases the inspiring stories of educators across India who are making a significant impact in the field of education. This initiative highlights their dedication, innovative teaching methods, and contributions to student development.