Skip to content

Pawan Kumar Saini (Meet The Teachers – 2020) : The Real Changemaker

Meet The Teachers [2020] – Pawan Kumar Saini, The Real Changemaker

Pawan Kumar Saini
Pawan Kumar Saini

Meet The Teachers [2020] – Pawan Kumar Saini, The Real Changemaker

मंजिल कितनी भी दूर क्यों ना हो, रास्ता कितना भी मुश्किल भरा क्यों ना हो, जब एक शिक्षक हाथ थाम लेता है तो असंभव कुछ भी नही रहता । एक शिक्षक ही है जो एक अक्षर मात्र से बड़े बड़े ग्रंथों की रचना करना सिखाता है। मुश्किल समय मे किस तरह ज्ञान से विजय प्राप्ति की जाती है ये एक गुरु ही सिखा सकते हैं।

आज बात कर रहें हैं एक ऐसे ही शिक्षक की… राजकीय सेवा में वर्ष 2012 से कार्यरत Pawan Kumar Saini मूलत भरतपुर जिले के डीग कस्बे के निवासी है जो वर्तमान में अलवर जिले के कठूमर ब्लॉक में पदस्थापित हैं । आप राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में कंटेंट लेखन, SIQE , रिसर्च एवं प्रशिक्षण में SRG की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

युवा जोश और जुनून के धनी पवन कुमार सैनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए हमें बताया कि जब मैं अपने विधालय में गया तो मैंने देखा बच्चों का शिक्षा की तरफ लगाव बहुत कम था, ग्रहकार्य के प्रति रुचि नहीँ थी। चूँकि मैं प्राइवेट सेक्टर में काम कर के गया था मुझे लगा की इनके साथ मुझे कड़ी मेहनत के साथ काम करना चाहिए है ।

बस इसी जुनून और जोश के साथ Pawan Kumar Saini एक बदलाव लाने के लिए प्रयास करने लगे। इन्होंने सबसे पहले उनके व्यवहार में बदलाब कर भाषा कौशल पर काम किया । साथ ही शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाया। नियमित विद्यालय आने के लिये प्रेरित कर उनके माता पिता से मुलाकात की। स्टाफ का सहयोग लेकर वंचित बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया। विद्यालय में हुए सकारात्मक बदलाव के सह शैक्षिक गतिविधियों के कारण बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी और वह विद्यालय में नियमित रूप से आने लगे।

व्यक्ति का व्यक्तित्व ही सब कुछ होता है इसी को ध्यान रख में रखते हुए Pawan Kumar Saini बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु उनके भाषा कौशल के साथ-साथ सामाजिकता के गुणों को विकसित करने का प्रयास प्रारंभ किया। इसके लिए विद्यालय में नियमित रूप से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने लगा जैसे–

1- student of the week/ month
2- up to date Student of the week /month
3- Most attended student of the month
4- most disciplined student of the month
5- Fancy costume competition on every thursday

विद्यालय में अंग्रेजी भाषा का माहौल विकसित करने के लिये स्टाफ के सहयोग से निम्न कार्यों पर ज्यादा ध्यान दिया जाने लगा-
1-विद्यालय की परिधि में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग।
2-कक्षा कक्ष स्कूल की बिल्डिंग में अंगेजी में labeling करवाई गई।।
3-सभी पौधों एवम वृक्षो पर उनके नाम अंग्रेजी में लिखें गये।
4-प्रति शनिवार को अंग्रेजी भाषा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
5-कक्षा में नाट्य रूपांतरण एवम समूह चर्चा के दौरान भी अंग्रेजी भाषा एवं अभिव्यक्ति कौशल पर फोकस रखा गया।
6-अंग्रेजी भाषा के words एवं sentences को सिखाने के लिये English Games के माध्यम से सिखाया गया।

अब विद्यालय के बच्चें बिना किसी घबराहट के अंग्रेजी भाषा के छोटे छोटे sentence बोलते हैं orders एंड commands को आसानी से follow करते हैं साथ ही स्कूल visit पर आये अधिकारियों से एवं अभिभावकों को बिना किसी भी रुकावट के सभी प्रश्नों का जबाब देते हैं। आज विधालय के इस सकारात्मक बदलाब की तारीफ ब्लॉक एवम जिले के शिक्षा अधिकारी खूब करते हैं साथ ही शिक्षक Pawan Kumar Saini सैनी द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना करते हैं।

Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com