Skip to content

Kiran Mishra (Meet The Teachers 2021): Teaching Science through Augmented Reality

Kiran Mishra (Meet The Teachers 2021): Teaching Science through Augmented Reality

Kiran Mishra (Meet The Teachers 2021): Teaching Science through Augmented Reality

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रारंभ की गई अध्ययन अध्यापन हेतु नवीन वैकल्पिक व्यवस्था पढ़ई तुंहर दुआर ने हमारे राज्य भर के शिक्षकों को एक नई तकनीकी के साथ कार्य करना सिखा दिया है। शायद ही कभी कोई शिक्षक जो शासकीय विद्यालय में अध्यापन कार्य करता हो ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के बारे में कोई विचार नहीं किया होगा। परंतु आज छत्तीसगढ़ का प्रत्येक शिक्षक स्वयं को ऑनलाइन में 100% स्थापित कर चुका है।

Kiran Mishra
Kiran Mishra

हमारे नायक के प्रत्येक चरण में हमें नए-नए शिक्षकों से रूबरू होने का मौका मिलता है जो विभिन्न जिलों एवं विभिन्न प्रकार के नवाचारी कार्य को करने वाले होते हैं। सातवें चरण में ऑगमेंटेड रीयल्टी ने शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार किया, कि हम जो पुस्तकों में ज्ञान विद्यार्थियों को सुना कर एवं चित्र के रूप में दिखा सकते हैं उन्हें हम प्रायोगिक रूप में प्रत्यक्ष सामने दिखाने लगे। विज्ञान विषय में प्रकाश के अपवर्तन, परावर्तन, मानव कंकाल तंत्र, तंत्रिका कोशिका ने विद्यार्थियों के मन में एक नई जिज्ञासा को उत्पन्न कर दिया है।

कुछ ऐसा ही प्रयास हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायरिंग वूमन अवार्ड 2021 की विजेता रायगढ़ जिले की अध्यापिका Kiran Mishra के द्वारा अपने ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों को ऑगमेंटेड रियलिटी के द्वारा विज्ञान का मूर्त रूप दिखाकर अध्यापन कराना इतना प्रभावी बना दिया कि उन्हें हमारे नायक में स्थान प्राप्त हुआ। cgschool.in में किरण मिश्रा के द्वारा संचालित किए गए ऑनलाइन कक्षाओं में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा दूसरे राज्य के भी बच्चे जुड़कर उनसे अध्यापन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ से कोरिया, राजनंदगांव रायपुर, बेमेतरा, बलोदा बाजार ,महासमुंद, सभी जिले के बच्चे इनकी ऑनलाइन कक्षाओं में नियमित रूप से जुड़ते हैं।

Kiran Mishra
Kiran Mishra

आज अपने ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा Kiran Mishra अपने हायर सेकेंडरी कक्षाओं के पूरे पाठ्यवस्तु को पूर्ण कर चुकी हैं।
Kiran Mishra छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना पढ़ई तुहर दुआर के अंतर्गत 20 मई 2020 के वेबैक्स के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने हेतु ऑनलाइन पढ़ाई करवाना शुरू किया। www.cgschool.in से किरण मिश्रा के द्वारा 14 जून 2020 से अध्यापन कार्य शुरू करवाया गया। आरंभ में बच्चे बहुत ही कम जुड़े थे, परंतु Kiran Mishra ने जन समुदाय ,पालको ,एवं विद्यार्थियों की मदद से बच्चों को मोबाइल की सहायता से कैसे अध्यापन कराया जाए, एवं बच्चों को कैसे मोबाइल द्वारा जोड़ा जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे ऑनलाइन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए विशेष कार्य किया गया।

इनके द्वारा समय-समय पर विद्यालय हेतु विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम के द्वारा सफल रुप से संचालित करवाया जाता है जिसमें जीव विज्ञान कि शिक्षिका होने के नाते जीव विज्ञान से संबंधित मेहंदी प्रतियोगिता करवाया गया जिसमें बच्चे बहुत ही सुंदर तरीके से जीव जंतुओं से रिलेटेड मेहंदी बनाए। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष पर भी अध्यापिका किरण मिश्रा के द्वारा राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें करीब 120 पार्टिसिपेंट्स जुड़े।

Kiran Mishra
Kiran Mishra

इसके अलावा विश्व एड्स दिवस, विश्व बालिका दिवस, हस्त प्रक्षालन दिवस जिसमें इनके द्वारा हाथ होने के सात चरणों के बारे में बताया गया।
अपने चर्चा के दौरान श्रीमती मिश्रा ने बताया की सीजी स्कूल डॉट इन के माध्यम से पढ़ाई के शुरुआत में बच्चे बहुत कम जोड़ें परंतु धीरे-धीरे बच्चों की संख्याओं में लगातार वृद्धि होने लगी। इको क्लब एवं विज्ञान क्लब प्रभारी होने के नाते आज के कोरोनावायरस समय भी विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया जिसमें स्वच्छता हेतु पोस्टर प्रदर्शन रंगोली प्रतियोगिता भी विगत दिनों में आयोजित कराई गई है। विद्यालय में जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित करना रहता है तो विद्यालय की शिक्षिका किरण मिश्रा बढ़-चढ़कर गतिविधियों में भाग लेती है।

हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑगमेंटेड रियलिटी पर श्रीमती किरण मिश्रा के द्वारा रियलिटी वीडियो के माध्यम से बच्चों को जीव विज्ञान से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं। इस तकनीक का उपयोग शिक्षिका के द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिया जा रहा है। टेक्निकल चीजों के प्रयोग में किरण मिश्रा के रुचि देखने को मिलती है। इनके द्वारा विज्ञान एवं जीव विज्ञान के प्रायोगिक कार्य को भी ऑनलाइन माध्यम से कराया गया है।

Kiran Mishra
Kiran Mishra

अभी तक किरण मिश्रा के द्वारा लगभग 350 ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग सभी जिलों के 7000 से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है। ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यालयों के एवं अन्य राज्य के बहुत से बच्चों का जोड़ना उनके इस अनुकरणीय एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्यो को निष्पादित किए जाने का सजीव उदाहरण है।


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com

The “Meet the Teachers” section on Fourth Screen Education’s website showcases the inspiring stories of educators across India who are making a significant impact in the field of education. This initiative highlights their dedication, innovative teaching methods, and contributions to student development