Skip to content

Keshav Das Gupta: Pioneering Innovative Science Education

Keshav Das Gupta: Pioneering Innovative Science Education

केशव दास गुप्ता: विज्ञान शिक्षा में अग्रणी नवोन्मेषी

Keshav Das Gupta
Keshav Das Gupta

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, गंगापुर सिटी में जीव विज्ञान व्याख्याता के पद पर कार्यरत Keshav Das Gupta ने शिक्षण में नवाचार की यात्रा सन् 2006 में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण, सीटीई जामडोली (जयपुर) से प्रेरणा लेकर शुरू की।

सन् 2006 से पहले उन्हें कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी भी नहीं थी, लेकिन इस प्रशिक्षण ने उनके शिक्षण की दिशा और दशा दोनों को बदल दिया। जामडोली में प्राप्त कंप्यूटर ज्ञान के आधार पर उन्होंने सन् 2013 में ‘विज्ञान कक्षा’ नाम से एक ब्लॉग शुरू किया। यह ब्लॉग राजस्थान के सरकारी विद्यालयों के हिंदी माध्यम के उन गरीब छात्रों को समर्पित था, जिन्हें इंटरनेट पर हिंदी में शैक्षिक सामग्री उपलब्ध नहीं थी।

यह ब्लॉग इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि छात्र विज्ञान विषय से संबंधित वीडियो, क्विज़, नोट्स आदि तक आसानी से पहुंच सकें। इसमें वीडियो के माध्यम से जटिल विषयों को सरलता से समझाया गया था और छात्र अपनी शंकाओं को क्वेरी फॉर्म के जरिए पूछ सकते थे। इस ब्लॉग के सभी वीडियो Keshav Das Gupta ने स्वयं अपने पेन टैबलेट की सहायता से तैयार किए, जो एक अत्यंत मेहनत और कौशलपूर्ण कार्य था।

इस ब्लॉग के माध्यम से हजारों छात्रों और विज्ञान शिक्षकों ने विज्ञान शिक्षा और शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रयास के लिए Keshav Das Gupta को सन् 2016 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा ‘नेशनल अवार्ड फॉर टीचर्स 2015: यूज़िंग आईसीटी फॉर इनोवेशन इन एजुकेशन’ से सम्मानित किया गया। उनका मानना है कि कोई भी पुरस्कार न केवल आपके प्रयासों को मान्यता देता है, बल्कि यह आपकी जिम्मेदारियों को भी बढ़ाता है और भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।

DIGITAL CLASS ROOM
DIGITAL CLASS ROOM

इसी तरह, सन् 2017 में उदयपुर में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट में मधुमक्खी पालन पर उनके द्वारा बनाए गए वीडियो के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद, सन् 2018 में मॉडल स्कूल की ‘मॉडल एजुकेटर प्रतियोगिता’ में उनके द्वारा मानव कंकाल तंत्र पर बनाए गए वीडियो को राजस्थान में प्रथम पुरस्कार से नवाज़ा गया।

Keshav Das Gupta को आज भी बिना विज़ुअल्स के विज्ञान पढ़ाना अधूरा लगता है। उनके लिए बिना प्रयोगों, वीडियो, और चित्रों के जीव विज्ञान का कोई भी विषय पूर्ण नहीं होता। वर्तमान में सीबीएसई स्कूल में कार्यरत Keshav Das Gupta ने कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए ‘बायोलॉजी कक्षा’ नाम से एक पोर्टल विकसित किया है, जहां छात्रों को जीव विज्ञान के प्रत्येक पाठ से संबंधित नोट्स, वीडियो, चित्र, और क्विज़ उपलब्ध कराए जाते हैं। इस पोर्टल पर छात्रों के लिए विषय से संबंधित विचार-विमर्श हेतु एक मंच भी उपलब्ध है।

यदि घर पर जीव विज्ञान का अध्ययन करते समय किसी छात्र को कोई विषय समझने में कठिनाई होती है, तो वह Keshav Das Gupta को एक सामान्य संदेश भेजकर उनकी वर्चुअल कक्षा से जुड़ सकता है।

Keshav Das Gupta शिक्षण परिणामों का मूल्यांकन रोचक और नवाचारी तरीकों से करना पसंद करते हैं। उनके लिए शिक्षण, सीखने और सिखाने की एक सतत प्रक्रिया है। उनके लिए छात्रों की सीखने की संतुष्टि किसी भी पुरस्कार से बढ़कर है। उनके शिक्षण में वास्तविक प्रयोग, वीडियो, चित्र, एनिमेशन, और सिमुलेशन का निरंतर उपयोग इसी प्रयास का हिस्सा है। इस प्रकार, Keshav Das Gupta का एक शिक्षक और नवाचारी के रूप में यह सफर निरंतर मेहनत, समर्पण, और छात्रों के विश्वास के साथ प्रगति की ओर अग्रसर है।

Visit The Digital Classroom Experience on YouTube

Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com