Skip to content

Meet The Teachers [ 2020] – Teacher Kamini Sahu honored with Chhattisgarh State Ratna Award 2020

राष्ट्रीय स्तर जिज्ञासा की रत्न व छत्तीसगढ़ राज्य की रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित शिक्षिका Kamini Sahu

Kamini Sahu
kamini sahu

राष्ट्रीय स्तर जिज्ञासा की रत्न व छत्तीसगढ़ राज्य की रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित शिक्षिका Kamini Sahu

शिक्षिका Kamini Sahu शासकीय पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर अपने नए प्रयोग और नए नवाचार के माध्यम से हर जगह सम्मानित हो रही हैं । अभी श्रीमती Kamini Sahu को छत्तीसगढ़ राज्य रत्न सम्मान समारोह 2020 के लिए चयनित किया गया है। यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर 20 20 को दोपहर 1:00 बजे से छत्तीसगढ़ के पहरेदार द्वारा हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में दिए जाने वाले रत्न सम्मान में शिक्षिका का शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया जा रहा है और यह आयोजन अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है साथ ही जिला स्तर पर पढ़ाई तुम्हार द्वार और पढ़ाई तुम्हर पारा के लिए भी प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

इतना ही नहीं अभी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी आइडिया फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित एवं आईपीसी केडी द्वारा संचालित जिज्ञासा प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस वर्ष शिक्षकों के सम्मान में अखिल भारतीय स्तर पर अवार्ड प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी जिसमें राज्य के 11 स्कूलों के शिक्षकों का चयन हुआ है ।

विदित है कि जिज्ञासा प्रोजेक्ट राज्य के तीन जिलों रायपुर दुर्ग और राजनांदगांव के 200 स्कूलों में कार्यरत है। जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण पद्धति को रोचक बनाना है। यह प्रथम अवसर था कि राज्य के शिक्षकों को इस सभा प्रोग्राम में सहभागी होने का मौका मिला और तीनों जिलों के शिक्षकों ने इस अवार्ड प्रोग्राम के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। शिक्षकों के सम्मान स्वरूप प्रति शिक्षक को एक लाख की राशि दी जायेगी।

जिसमें से एक शिक्षिका Kamini Sahu स्कूल शासकीय पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला खम्हारडीह शंकरनगर रायपुर से चयन हुआ। जिसका उपयोग शिक्षक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु कर सकते हैं और जिज्ञासा प्रोजेक्ट के अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर 90 शिक्षकों को यह अवार्ड प्राप्त हुआ। जिसमें फरवरी-मार्च में फॉर्म भरवाए गए थे और कुल प्रदेश के कुल 20 शिक्षकों में से 11 शिक्षक विभिन्न राउंड की वेरिफिकेशन के बाद चयनित हुए हैं।

जिज्ञासा प्रोजेक्ट के द्वारा प्रदेश के चिन्हित स्कूलों को के – यान यंत्र प्रोजेक्टर दिया गया है किसकी सहायता से शिक्षक कक्षा में बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते है Kamini Sahu शिक्षिका प्रोजेक्टर का उपयोग अपने मोहल्ला कक्षा में, ऑनलाइन कक्षा में कर रही हैं। उन्होंने इस की सहायता से शिक्षक कक्षा में बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं और पढ़ा रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय जिज्ञासा ने शिक्षक को और उनकी पूरी टीम को दिया ।

शिक्षिका Kamini Sahu के द्वारा बताया गया की – “जो राशि प्रदान की जाएगी वह अपने नवाचार सुनहरे पंख के माध्यम से उन बच्चों के लिए इस पैसे को खर्च करेंगे जो शिक्षा से वंचित है और कोविड-19 के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित ना हो सके। इसके लिए बच्चों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना भी है।

सनराइज फाउंडेशन एनजीओ और जेसी आई मामा कैपिटल एवं अन्य संस्थाओं के के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के बच्चों को और उनके अभिभावकों के शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का सतत प्रयास रहेगा जिज्ञासा प्रोजेक्ट का मैं तहे दिल से और छत्तीसगढ़ के पहरेदार का आभार व्यक्त करती हूं मेरे द्वारा बच्चों के लिए किए गए प्रयास को अत्यंत सराहा गया मेरी पूरी कोशिश होगी कि vodafone-idea फाउंडेशन द्वारा प्रदत सभी राशि का उपयोग बच्चों की प्रतिभाओं को आगे लाने और डिजिटल स्मार्ट क्लास बनाने में उपयोग हो।”


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com