Bikaner student Abhay Pratap Singh received National Inspire Award, honored by Union Minister in Delhi
Bikaner student Abhay Pratap Singh received National Inspire Award, honored by Union Minister in Delhi
बीकानेर के छात्र अभय प्रताप सिंह को मिला National Inspire Award, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के हाथों हुआ सम्मान

Bikaner student Abhay Pratap Singh received National Inspire Award, honored by Union Minister in Delhi
बीकानेर:
बीकानेर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मुरलीधर नगर कक्षा 9 के छात्र अभय प्रताप सिंह ने बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में बीकानेर के अभय प्रताप सिंह शेखावत के इनोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट ने टॉप 60 में जगह बनाई है। बीकानेर के इस छात्र की वैज्ञानिक सोच और इनोवेटिव आइडिया के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के लिए विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा नेशनल इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विदित रहे कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 556 साइंस प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। अभय प्रताप सिंह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले बीकानेर के प्रथम छात्र हैं। अभय ने अपना साइंस प्रोजेक्ट पेशेंट फ्रेंडली बेड विद एडजेस्टेबल ट्रॉली विद्यालय के विज्ञान शिक्षक चंद्र प्रकाश खत्री और राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दीपक जोशी के मार्गदर्शन में तैयार किया है। अभय के पिता महेन्द्रसिंह शेखावत जामसर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
अभय ने अपना प्रोजेक्ट कोरोना काल , लकवाग्रस्त, बेहोश तथा अत्यधिक वजन वाले व अन्य गंभीर मरीजों के लिए तैयार किया है। जोकि न केवल इन मरीजों के लिए आरामदायक है बल्कि इनके अस्पताल परिसर में आवागमन को भी सुगम बनाता है। अभय के इस प्रोजेक्ट को अब केंद्रीय सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा परिष्कृत कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रयुक्त किया जाएगा। साथ ही इसका प्रदर्शन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वार्षिकोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें देश के प्रधानमंत्री भी शिरकत करेंगे।

Meet The Teachers
If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com