Climate change (globally and India's role)

Climate Change: The World at Risk and India’s Response

Climate Change: The World at Risk and India’s Response

Climate change (globally and India’s role)

Climate change (globally and India's role)
Climate change (globally and India’s role)

जलवायु परिवर्तन( वैश्विक स्तर पर एवं भारत की भूमिका)

परिभाषा- जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या है । जलवायु की संरचना एवं परिस्थिति में हो रहे बदलाव जो कई दशकों तथा सदियों से लगातार हो रहा है। वर्तमान में वातावरण में CO2 के अनुपात में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण पृथ्वी की जलवायु में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

जलवायु परिवर्तन (Climate change) के कारण-

(1) प्राकृतिक प्रकोप- (क)
ज्वालामुखी विस्फोट- इसके कारण धरातल पर so2 की मात्रा ज्यादा बढ़ रही है।(ख) सौर विकिरण- सागर और महासागर
में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।(ग) जंगलों में आग लगना-( अमेजन वन)

(2) मानवीय गतिविधियों द्वारा-(क) जंगलों की कटाई (ख) बढ़ता शहरीकरण एवं औद्योगीकरण (ग) खनन कार्य

प्रभाव- (1) वन एवं वन्य जीव पर प्रभाव- ध्रुवीय भालू, एशियाई गेंडे की संख्या में कमी ,वनस्पति का नष्ट होना।
(2) जंगलों में आग लगना( अमेजन के जंगलों में)
(3) जल स्तर में वृद्धि उच्च तापमान के कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं । जिससे महासागरों के जलस्तर में वृद्धि होने के
कारण कई आइसलैंड डूबने के कगार पर है ।जैसे ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप, एशिया में मालद्वीप ,भारत में तटीय राज्य।
(4) रोगों में बढ़ोतरी( डेंगू मलेरिया स्किन कैंसर )

नोट- शोधकर्ताओं के अनुसार पृथ्वी पर बढ़ते तापमान के कारण पिछले 100 वर्षों में औसत तापमान 1.62 फारेनहाइट (0. 9 डिग्री सेल्सियस) बढ़ रहा है ।तथा समुद्र का जल स्तर 8 इंच बढ़ रहा है।

जलवायु परिवर्तन (Climate change)से निपटने के लिए वैश्विक प्रयास-

(1)UNEP व WMO के द्वारा 1988 में IPCC का गठन किया गया । जिसके वर्तमान में सदस्य देश 195 है।
(2) UNFCCC( संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन) इसका उद्देश्य वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को नियंत्रित करना।
(3) 1992 में पृथ्वी सम्मेलन
(4) 1995 UNFCCC की लगातार वार्षिक बैठक जिसे cop (कॉन्फ्रेंस आफ दी पार्टीज )कहां जाता है। इसका हाल ही में cop 25 का सम्मेलन 2019 में चिली में आयोजन किया गया।

नोट- cop सम्मेलन का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है।

जलवायु परिवर्तन (Climate change) में भारत के प्रयास-

(1) अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन- इसका गठन 30 नवंबर 2015 भारत और फ्रांस के सहयोग से किया गया इसका मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा मैं है।

(2) जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना का शुभारंभ वर्ष 2008 में किया गया । इस कार्य योजना में मुख्यतः 8 मिशन है।
(क) राष्ट्रीय सौर मिशन –
अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन 2015
(ख) विकसित ऊर्जा दक्षता के लिए राष्ट्रीय मिशन – नैनो बलब ,LED का प्रयोग
(ग) राष्ट्रीय जल मिशन – वाटर हार्वेस्टिंग
(घ) हरित भारत हेतु राष्ट्रीय मिशन- हरित न्यायालय की स्थापना 2010

प्रस्तुतीकरण –

Rajendra Prasad Meena

(व्याख्याता भूगोल)

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर ,महवा, दौसा

M. A (Geography, English, History), NET, JRF, M. Ed (Psychology) P. hD scholar (Jai Naryan vyas university, jodhpur)


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com

The “Meet the Teachers” section on Fourth Screen Education’s website showcases the inspiring stories of educators across India who are making a significant impact in the field of education. This initiative highlights their dedication, innovative teaching methods, and contributions to student development.

Similar Posts