Skip to content

Bhagwati Soni (Meet The Teachers) – साहित्य और शैक्षिक नवाचारों में अग्रणी

Bhagwati Soni (Meet The Teachers) – साहित्य और शैक्षिक नवाचारों में अग्रणी

Bhagwati Soni (Meet The Teachers) – साहित्य और शैक्षिक नवाचारों में अग्रणी

  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni
  • Bhagwati Soni

राह मे मुश्कि़ल होगी हज़ार,

तुम दो क़दम बढ़ाओ तो सही,

हो जाएग़ा हर सपना साक़ार,

तुम चलों तो सही, तुम चलों तो सही।

मुश्कि़ल हैं पर इतना भी नही,

क़ि तू क़र ना सकें,

दूर हैं मन्जिल लेक़िन इतनी भी नही,

कि तू पा ना सक़े,

तुम चलों तो सही, तुम चलों तो सही।…”

इसी जज्बे और जुनून के साथ आगे बढ़ते हुए स्वयं की एक पहचान कायम कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी भगवती सोनी हिंदी के व्याख्याता पद पर बीकानेर राजस्थान में कार्यरत है। आप विद्यालय स्तर की शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भी निरंतर सक्रिय रहती है। हाल ही में इन्हें इनके कार्यों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर यूथ आइकन अवार्ड व ग्लोबल बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

आपको कोरोना काल में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए पंचायत स्तर पर कोरोना कार्य का समन्वय व कुशल प्रबंधन के कारण आपको जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा उपखंड स्तर पर स्वतंत्रता दिवस 2021 पर उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया जा चुका है। आप फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन के को-फाउंडर के रूप में शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी रहती है। फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन के माध्यम से आप अनेकों नवाचारों में सक्रिय सहभागिता निभा रही हैं। आपके द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम “आओ पढ़े – आगे बढ़े” के तहत जरूरतमंद व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को निशुल्क लर्निंग किट वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में भी आपने अपनी एक अलग पहचान कायम की है। आपके द्वारा स्वरचित राजस्थानी कहानी ‘बादली’ राजस्थान साहित्य एवं ग्रंथ अकादमी की पत्रिका जागती जोत में भी प्रकाशित हो चुकी है व राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही है। नेशनल जनरल ऑफ हायर एजुकेशन ‘छवि’ में आपके आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। आपका रिसर्च पेपर ‘भारत में महिला सशक्तिकरण महिलाओं के अधिकार’ वर्ष 2017 में स्वामी केशवानंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर के नेशनल सेमिनार में प्रकाशित हो चुका है। ‘कथा रंग – बीकानेर साहित्य महोत्सव’ में आप की कहानी ‘भाटो’ व लघु कथा ‘अछूत’ का भी प्रकाशन हो चुका है। आप की कहानी ‘आपत्ति’  को भी राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में जगह मिली है।

आप ऑडियो-वीडियो गतिविधियों के माध्यम से भी शैक्षिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा फरवरी 2020 में कोच्चि केरल में आयोजित 24 वें अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ऑडियो वीडियो फेस्टिवल व आईसीटी मेला में आपके नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हो चुके हैं। आपको राजस्थान सरकार के आईटी डे व डेजीफेस्ट ऑफ राजस्थान में एजूहैक प्रतियोगिता में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट द्वारा भी नवाजा जा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के टीचिंग प्रोफेशनल ओलंपियाड TPO  2018 में आप टॉप रैंक अर्जित कर चर्चित रहे हैं। साथ ही आपको इनोवेटिव टीचर अवार्ड 2019, माई द्रोणाचार्य अवार्ड 2019, तस्मै श्री गुरुवे नमः सम्मान आदि भी प्राप्त हो चुके हैं।

भागदौड़ भरी आजकल की इस जीवन शैली में आपके द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन तो बखूबी किया जा रहा है साथ ही अन्य गतिविधियों में आप सक्रिय रहकर समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत का कार्य कर रहे हैं।


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com