Asha Ujjaini (Meet the Teachers 2020): अंकों के जादू को शब्दों की कला से समझाने में माहिर

Asha Ujjaini (Meet the Teachers 2020): अंकों के जादू को शब्दों की कला से समझाने में माहिर
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की शिक्षिका आशा उज्जैनी (Asha Ujjaini), शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जांजी (संकुल – सीपत, विकासखंड – मस्तूरी, जिला – बिलासपुर, छत्तीसगढ़) में कार्यरत हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद उनका विवाह हो गया। पति एवं परिवार के सहयोग से उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा (बीएससी गणित, एमए समाजशास्त्र, एमएससी गणित एवं बीएड) पूरी की।
लगभग 14 वर्षों तक पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने के बावजूद उनके मन में यह आकांक्षा थी कि शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग और सार्थक कार्य करें तथा एक शिक्षक बनें। उनका सपना 2005 में साकार हुआ जब उनकी नियुक्ति शिक्षा विभाग में हुई। वर्तमान स्कूल में वे 2010 से कार्यरत हैं।
प्रारंभ से ही आशा उज्जैनी (Asha Ujjaini) छात्रों में गणित के प्रति रुचि जगाने, इसके डर को दूर करने तथा गणित को समझाने के लिए सहायक शिक्षण सामग्री, गणित कॉर्नर, गणित मेला एवं टीएलएम (टीचिंग-लर्निंग मटेरियल) के माध्यम से पढ़ाने का प्रयास किया।
उनकी सोच यही रही कि छात्रों की योग्यता को ध्यान में रखते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जाए। इसी दृष्टि से उन्होंने क्रियात्मक दृष्टिकोण अपनाया और गणित कॉर्नर, गणित मेला, शिक्षण सामग्री, प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवसों पर चित्रकला, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया।
उन्होंने प्रत्येक कक्षा में गणित कॉर्नर, बाल मासिक पत्रिका, छात्र लर्निंग कॉर्नर स्थापित किया तथा प्रार्थना सभा में नैतिक शिक्षा, आज की खबर, चुटकुले और कहानियों से शुरुआत की। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘मीना मंच’ का गठन किया। स्कूल में विभिन्न गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं बाल संसद का भी गठन किया। छात्रों की सहभागिता से ‘मुस्कान पुस्तकालय’ तथा कबाड़ से जुगाड़ मेले एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
तिमाही, छमाही एवं वार्षिक परीक्षाओं के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक माह एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के सदस्यों द्वारा सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में पालकों एवं एसएमसी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव में स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा ‘दान उत्सव’ में मुस्कान पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का दान एकत्र किया गया।
बाल संसद के सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर चर्चा, रैलियों एवं ग्राम संपर्क कर उनका समाधान निकाला गया। स्कूल के साथी शिक्षकों के साथ मिलकर शिक्षण-संज्ञानात्मक एवं सह-पाठ्य गतिविधियां कराई गईं, जिससे अब अन्य शिक्षक भी अपने विषय के लिए रीडिंग कॉर्नर बनाने एवं गतिविधियां कराने लगे हैं। संकुल के शिक्षकों को भी शिक्षण विधियों में सहयोगात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
जिला, ब्लॉक एवं संकुल स्तर पर आशा उज्जैनी (Asha Ujjaini) पीएलसी सदस्य एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्यरत हैं। राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा, एससीईआरटी एवं एनआईसी के साथ प्रश्न बैंक निर्माण में उनकी सहभागिता रहती है। आईईसी छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा के साथ मिलकर पाठ्यक्रम के सरलीकरण एवं लर्निंग नेविगेटर हेतु संसाधन विकसित करने में भी उन्होंने राज्य के शिक्षकों के साथ कार्य किया।
2019 में ‘मंथन कार्यशाला’ में राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं एसएमसी सदस्यों के साथ राज्य शिक्षा विभाग के रोडमैप के निर्माण में भागीदारी की तथा सीसीआरटी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शासन की योजनाओं के अंतर्गत स्कूल में समर कैंप, मातृ उन्मुखीकरण कार्यक्रम, मुस्कान पुस्तकालय, बाल संसद का गठन, स्वच्छता ही सेवा तथा पर्यावरण संरक्षण के कार्य किए।
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के ‘चर्चा पत्र’ में 5 बार आशा उज्जैनी (Asha Ujjaini) का उल्लेख हुआ। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की पत्रिका ‘किलोल’ में उनकी कविताएं, चित्र, संस्मरण एवं कहानियां प्रकाशित हुईं। ‘आलोक शुक्ला डॉट कॉम’ में उनके 45 वीडियो प्रकाशित हुए। राष्ट्रीय स्तर पर ‘चॉकलेट ऐप’ के वॉल पर उनके कार्य कई बार प्रकाशित हुए। ‘द टीचर ऐप’ में भी उनके कार्य प्रकाशित हुए।
उनका मानना है कि उन्हें गर्व है कि वे एक शिक्षिका हैं और देश का भविष्य निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।
Meet The Teachers
If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com