Shiksha Darshan App is ranked 4th in All India
Shiksha Darshan App is ranked 4th in All India

शिक्षा दर्शन ऐप ऑल इंडिया में टॉप 4th रैंकिंग पर
Shiksha Darshan App is ranked 4th in All India
शिक्षा विभाग के कार्यक्रम Shiksha Darshan को Shiksha Darshan App ऑल इंडिया में टॉप 4 रैंकिंग पर ट्रेंड कर रहा है । एक जून को पब्लिश हुए इस ऐप के मात्र 6 दिनों में 16 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और यह ऐप अपनी लोकप्रियता के चलते एजुकेशन कैटेगरी में टॉप 4 पर अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है। साथ ही विश्व के कई देशों में यह ऐप टॉप रैंकिंग बनाए हुए हैं ।
बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक हुकम चंद चौधरी द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यक्रम Shiksha Darshan की पहुंच सर्व सुलभ कराने व प्रत्येक विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सके इसी उद्देश्य से यह Shiksha Darshan App बनाया गया है जिसमें DD Rajasthan का Live प्रसारण के साथ-साथ Shiksha Darshan से संबंधित शैक्षिक वीडियो का रिपीट ब्रॉडकास्ट भी देखा जा सकता है । साथ ही इस ऐप द्वारा शिक्षा वाणी कार्यक्रम को भी सुना जा सकता है।
शिक्षा दर्शन ऐप पर कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षण सामग्री भी अपलोड की जा रही है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई आन्नद के साथ कर सकते है।
विदित रहे कि लॉक डाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने 1 जून से शिक्षा दर्शन कार्यक्रम शुरू क्या है । इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए प्रतिदिन DD Rajasthan पर 3.15 घंटे का शैक्षिक प्रसारण किया जा रहा है।
शिक्षक चौधरी द्वारा शिक्षा दर्शन कार्यक्रम से सभी विद्यार्थियों को लाभ मिले ऐसा प्रयास किया गया है ताकि किसी कारण वंश जो छात्र लाइव प्रसारण नहीं देख पाते हैं। वह इस ऐप के माध्यम से इस कमी को पूरा कर अपना नियमित अध्ययन कर सकें। शिक्षक हुकम चंद चौधरी द्वारा अभी तक 45 से अधिक मोबाइल ऐप विभिन्न शैक्षिक विषयों को लेकर बनाए जा चुके हैं और अपनी प्रतिभा के कारण इन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
Meet The Teachers
If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com