Skip to content

Manisha Singh (Meet The Teachers 2020: बिलासपुर छत्तीसगढ़ की शिक्षिका

Manisha Singh (Meet The Teachers 2020: बिलासपुर छत्तीसगढ़ की शिक्षिका

Manisha Singh
Manisha Singh

Manisha Singh (Meet The Teachers 2020: बिलासपुर छत्तीसगढ़ की शिक्षिका

बिलासपुर छत्तीसगढ़ की शिक्षिका Manisha Singh की प्रथम नियुक्ति 2007 में विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम में हुई। उस समय यह स्नात्तकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी। बचपन से ही पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में विशेष रूचि होने की वजह से ही स्कूल समय में ही स्काउट गाइड में राज्यपाल पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर में जम्बूरी केम्प उड़ीसा का अनुभव मिल चुका था।

इसलिए राजकीय सेवा में आने के बाद Manisha Singh ने स्काउट गाइड को शाला में संचालित करने की सोच से राष्ट्रीय स्तर पर बेसिक रेंजर स्काउट गाइड का प्रशिक्षण पचमढ़ी म. प्र. में 2008 में किया था, 2008 में विवाह हो जाने की वजह से इनका स्थानांतरण बिलासपुर हुआ |

शुरूआती दिनों में इन पर नौकरी छोड़ने का बहुत दवाब रहा क्योंकि इनके ससुर क़ृषि विभाग में उप संचालक के पद पर थे और घर वालों को पसंद नहीं था कि उनके घर कि इकलौती बहू नौकरी करे, पर मनीषा सिंह ग्रामीण अंचल के बच्चों के प्रति विशेष लगाव था जो इन्हें एक शिक्षक की नौकरी करने के लिए प्रेरित करता था।

Manisha Singh का शुरूआती समय मुश्किल भरा रहा पर इनका पूरा ध्यान शैक्षणिक गतिविधि कराना और अपना पूरा समय बच्चों के बीच व्यतीत करना था। अंग्रेजी विषय में विशेष रूचि होने की वजह से बच्चों में अंग्रेजी विषय के शिक्षण हेतु विभिन्न प्रकार के TLM का निर्माण , English speaking , Cursive writing , इसके साथ शाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शाला में किया जाता है ताकि बच्चे पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित रहे और उनका सर्वांर्गीण विकास हो।

यह इनके परिश्रम और बच्चों के प्रति लगाव का परिणाम ही था कि इनकी पहचान राज्य स्तर पर एक नवाचारी शिक्षिका के रूप में स्थापित हुई और इनके कार्यों की सभी जगह खुलकर तारीफ होने लगी।

Manisha Singh द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु किये गए प्रयास —

  • विभिन्न प्रकार के TLM in English subject का निर्माण कर अंग्रेजी विषय को रोचक बनाने का प्रयास किया गया |
  • स्काउट गाइड में भी गाइड कैप्टन के पद पर कार्य करते हुए शाला के 5 बच्चों को राज्यपाल पुरुस्कार दिलाया| इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर शाला कि छात्राओं ने आपदा प्रबंधन, पर्वतरोही, साहसिक केम्प में पचमढ़ी म. प्र. में 2017 में भाग लिया |
  • शाला में समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओँ जैसे कर्सिव राइटिंग, बेच बनाओ, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वयं के खर्च पर बच्चों को सेर्टिफिकेट देना ताकि वह प्रोत्साहित होकर आगे बढ़े |
  • English subject में विभिन्न गतिविधि द्वारा विषय को सरल बनाया |
  • शाला के साथ ग्राम अमसेना में स्काउट गाइड के बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान कर ग्रामीण वासियों को जागृत करना |
  • ग्रीष्म कालीन अप्रैल माह में प्याऊ व्यवस्था का संचालन करना ताकि राहगीरों कि प्यास बुझाया जाये और बच्चों में समाज के प्रति जिम्मेदारी, अपनत्व कि भावना का विकास करवाना |
  • शाला सौंदर्यीकरण के तहत ग्रीन बोर्ड को सजाना, कक्षा की साज सज्जा करना, शाला में वृक्षारोपण कराना |
  • शाला में English Speaking पर जोर देके बच्चों को अंग्रेजी बोलने के लिए गतिवधि कराना |
  • कबाड़ से जुगाड़ के तहत पुराने समाचार पत्रों, पुरानी वस्तुओं को उपयोग कर उन्हें उपयोगी बनाने की कार्यशाला का शाला में आयोजन करना |
  • बच्चों को आपदा प्रबंधन में प्राथमिक उपचार में स्ट्रेचर बनाना, बांस डंडो से विभिन्न प्रकार के गैजेट्स बनवाना और सीखना ताकि भूकम्प, बाढ़ जैसे आपदाओं में खुद का भोजन और कैसे इनसे बचा जाये उसकी शिक्षा बच्चों को देना |

Manisha Singh द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए आर्थिक रूप से मदद –

  • बिलासपुर जिले के बहुत से शालाओं में स्कूल बैग का वितरण किया गया |
  • शाला अमसेना में 30 कुर्सियों और 2 व्हाइट बोर्ड का दिए।
  • ग्रामीण अंचल में कार्यरत NGO youth peace foundation को बड़े साइज का प्रोजेक्टर दान स्वरूप दिया गया ताकि ग्रामीण जन जागरूक रहे।

प्रमुख उपलब्धियां

  • शाला में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के साथ ही स्काउट गाइड में एडवांस गाइड कैप्टन के पद पर पदस्थ।
  • राज्य स्तरीय एक माह का अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण ELTI SCERT प्राप्त।
  • राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त।
  • समग्र शिक्षा के ऑनलाइन capacity building कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त।
  • द टीचर ऐप से भी विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त ।
  • राज्य स्तरीय वीडियो मेकिंग का प्रशिक्षण प्राप्त।
  • कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में चयन होकर जिला स्तरीय कार्यशाला में शामिल होना।
  • नवाचारी शिक्षिका के जिला स्तरीय कार्यशाला में स्थान।
  • राज्य स्तरीय बाल पत्रिका किलोल एवं नया आयाम में रचनाओं और गतिविधि को स्थान मिलना।
  • महिला दिवस विशेष में जिला शिक्षाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मान।

Manisha Singh द्वारा किए जा रहे हैं शैक्षिक नवाचार जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी खूब सराहे जा रहे हैं। इनके नवाचारों को देख कर अधिकारियों के साथ साथ परिवारजनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com