खुशियों का उपहार – Learning Kit वितरण कार्यक्रम : वंचित बच्चों के लिए शिक्षा की नई रोशनी



आप भी अगर हमारे ’’आओं पढें-आगे बढ़ें’’ कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते है तो हमारे इस कार्यक्रम को नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सहायता राशि प्रदान कर सकते है।
बीकानेर: 05 Dec. 2021
फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन के तत्वाधान में “आओ पढ़े -आगे बढ़े” कार्यक्रम के तहत झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को “खुशियों का उपहार – लर्निंग किट” का वितरण किया गया। लर्निंग किट वितरण करने का प्रमुख उद्देश्य घुमक्कड़ जातियों के झुग्गी झोपड़ी के उन बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ना है जो अपने पारिवारिक परिस्थितियों के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं और अपनी बेसिक शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं।
फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन के संस्थापक हुकम चंद चौधरी ने बताया कि हमारे द्वारा 1100 बच्चों को लर्निंग किट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके प्रथम चरण में रविवार को लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को 25 लर्निंग किट का वितरण किया गया। इन लर्निंग किट में बच्चों के लिए हिंदी व अंग्रेजी की वर्णमाला की किताबों के साथ-साथ कॉपी, पेंसिल, ड्राइंग बुक, स्केच कलर व अन्य सामग्री दी गई ताकि बच्चे उत्साह एवं उमंग के साथ अपनी बेसिक शिक्षा ग्रहण कर सकें।
लर्निंग किट वितरण कार्यक्रम में फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन के सह संस्थापक जयपाल सोनी, भगवती सोनी के साथ-साथ राकेश सर्वा, महेंद्र सिंह शेखावत, लालूराम भाम्भू, अशोक सोनी, प्रिंस चौधरी आदि सहभागी बने। फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन के सह संस्थापक जयपाल सोनी ने बताया कि शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए द्वितीय चरण के तहत नववर्ष के उपलक्ष में 200 किट वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
सह संस्थापक भगवती सोनी द्वारा बच्चों के अभिभावकों से वंचित बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा दिलाने की अपील की गई।







