Skip to content

Jitendra Bajaj (Meet The Teachers 2020) : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की भूमिका और नवाचार

Jitendra Bajaj (Meet The Teachers 2020) : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की भूमिका और नवाचार

Jitendra Bajaj
Jitendra Bajaj

Jitendra Bajaj (Meet The Teachers 2020) : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की भूमिका और नवाचार

एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्रेम और देखभाल से उसके संपूर्ण जीवन को एक सुदृढ़ आकार देता है। शिक्षक निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देकर विद्यार्थियों के जीवन को सँवारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और उनके समर्पण की तुलना किसी अन्य कार्य से नहीं की जा सकती। शिक्षक का कार्य केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना भी होता है, ताकि वह एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।

इसी तरह, राजस्थान के नागौर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मकोड़ी संख्या 2 में विशेष शिक्षक के पद पर कार्यरत श्री जितेन्द्र बजाज (Jitendra Bajaj) शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर अनेक रचनात्मक गतिविधियाँ करवाते हैं। उनका प्रयास रहता है कि विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि व्यावहारिक और व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करें। इसके लिए वे विद्यालय में कई प्रकार की योजनाएँ बनाकर क्रियान्वित करते हैं।

विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दस सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिखवाए जाते हैं। विद्यार्थियों को इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, और हर पखवाड़े पर एक प्रश्न-पत्र तैयार करके परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 3 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। इससे विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और वे पढ़ाई के प्रति भी जागरूक रहते हैं।

विद्यालय में ‘करके सीखने’ की प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए मोंटेसरी और किंडर गार्डन पद्धतियों को अपनाया गया है। इससे विद्यार्थियों को विषयों को व्यावहारिक तरीके से समझने और सीखने का अवसर मिलता है। विशेष शिक्षक श्री जितेन्द्र बजाज (Jitendra Bajaj) विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान देने के बजाय गतिविधि आधारित शिक्षण को महत्व देते हैं, ताकि विद्यार्थियों की समझ मजबूत हो सके।

विद्यालय में पर्यटन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को गाँव के प्रमुख मंदिर का भ्रमण करवाया गया। इस भ्रमण के दौरान उन्हें मंदिर के इतिहास, महत्व और सांस्कृतिक पहलुओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार बाल दिवस, शिक्षक दिवस, ओजोन परत संरक्षण दिवस आदि पर भी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कर विद्यार्थियों को इन दिवसों के महत्व के बारे में बताया गया।

शिक्षा में कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष ध्यान रखा जाता है। फ़्लैश कार्ड्स की सहायता से अक्षरों की पहचान करवाने की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे वे धीरे-धीरे शब्दों और वाक्यों को पढ़ने में भी सक्षम हो सकें। इसके अलावा कक्षा में सामूहिक शिक्षण पर भी जोर दिया जाता है, ताकि सभी विद्यार्थी आपसी सहयोग से सीख सकें और उनका आत्मविश्वास भी बढ़े।

अध्यापक श्री जितेन्द्र बजाज (Jitendra Bajaj) विद्यार्थियों की हिंदी भाषा की समझ को मजबूत बनाने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़वाते हैं। इससे विद्यार्थियों की शब्दावली, वाचन कौशल और सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि होती है। विद्यालय में खेलकूद की गतिविधियों को भी प्रमुखता दी जाती है, ताकि विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास समान रूप से हो सके। कक्षा परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इससे विद्यार्थी और अधिक उत्साहित होकर पढ़ाई में रुचि लेने लगते हैं।

इन सभी प्रयासों से विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिशत में भी निरंतर वृद्धि हो रही है, क्योंकि विद्यार्थियों का विद्यालय और शिक्षा के प्रति झुकाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

इन कार्यों में श्री जितेन्द्र बजाज (Jitendra Bajaj) के साथ प्रधानाध्यापक श्री अशोक दीक्षित तथा अन्य स्टाफ सदस्य— श्री बंशीलाल, श्रीमती प्रियंका, श्री नारायण, श्रीमती बबीता, श्रीमती लीला, श्री जयपाल और श्री पेमाराम—का विशेष योगदान रहता है। उनके सहयोग से विद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। ये सभी शिक्षक विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं और शिक्षा को एक उत्सव का रूप दे रहे हैं।


Meet The Teachers

If you also know any such teacher who has benefited the world of education through their work. To get his story published in Meet the Teachers, email us at fourthscreeneducation@gmail.com