प्रोजेक्ट e कक्षा के माध्यम से राजस्थान के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थी ले सकेंगे नि:शुल्क डिजिटल शिक्षा
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा, शासन सचिव, शिक्षा श्रीमती मंजू राजपाल और शिक्षा निदेशक श्री सौरभ स्वामी प्रोजेक्ट e कक्षा के माध्यम से समस्त विद्यालयों के लिए कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को नि:शुल्क डिजिटल शिक्षा देने की शुरुआत।
मिशन ज्ञान( टेक्निकल पार्टनर) व वेदान्ता समूह के सहयोग से प्रोजेक्ट e कक्षा के तहत राजस्थान के उत्कृष्ट व अनुभवी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वीडियो बनाए जा रहे हैं । सरकारी विद्यालयों की ICT लैब, यू ट्यूब, शाला दर्पण और मोबाइल एप्प द्वारा शिक्षण सामग्री पहुँचायी जाएगी जिससे विद्यार्थी कहीं पर भी रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकता है।
इसके लिए यूट्यूब पर RAJ EKaksha के नाम से चैनल बनाया गया है।