Meet The Teachers: Hemant Kumar Sahu is the best guide for students
विद्यार्थियों के बेस्ट मार्गदर्शक होते है शिक्षक :-हेमन्त कुमार साहू
शिक्षक हेमन्त कुमार साहू का मानना है कि एक शिक्षक केवल किताबी ज्ञान देने वाला इंसान नहीं होता बल्कि विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुँचाने वाले बेस्ट मार्गदर्शक होते है। उनका यह भी मानना है कि यदि आप एक अच्छे शिक्षक है और आपको यदि आपके स्कूल के बच्चें आपको पसंद करते है आपके पढ़ाने के तरीक़े ,ज्ञान-विज्ञान एवं बोलचाल से प्रभावित होते है तो हर विद्यार्थी आपके प्रत्येक परीक्षा में खरे उतरते है चाहे वह वार्षिक परीक्षा फल हो या विद्यालय में होने वाली अनेक शैक्षणिक गतिविधियाँ क्योकि जब शिक्षक के ऊपर बच्चों का पूर्ण विस्वास बन जाता है तो आपके विद्यार्थी आपकी हर प्रतियोगिता को आसानी से पूरा का सफल होते है। हेमन्त कुमार का कहना है कि उनके साथ हमेशा से संयोग रहा है जब भी किसी शैक्षणिक गतिविधि ,प्रतियोगिता में बच्चों को लेकर जाते है तो अधिकांश बार उनके बच्चों का सिलेक्शन हो जाता और ये कोई चमत्कार नहीं है परंतु चमत्कार से कम भी नहीं है। विद्यार्थी अपने हर जीत एवं उपलब्धि का श्रेय बच्चें उन्हें देते है परंतु शिक्षक हेमन्त जी मानना है कि जीत बच्चों की कड़ी मेहनत का फल है उसने तो केवल उन्हें सही मार्गदर्शन दिया है ।
हेमन्त कुमार हाई स्कूल में बच्चों को विज्ञान का विषय अध्यापन करते है विज्ञान के अनेक अवधारणाओं को स्वयं के द्वारा बनाये गये बहुत सरल टीएलएम के द्वारा समझाते है जिससे बच्चों को सीखना रोचक और आसान लगता है । विज्ञान विषय से संबंधित शासन द्वारा समय-समय पर आयोजित प्रतियोगिता जैसे – इंस्पायर अवार्ड,नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस, पं.जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय गणित,विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी ,इण्डियन साइंस कांग्रेस,विज्ञान सेमिनार,विज्ञान नाटिका,पहेली ,युवा संसद प्रतियोगिता इत्यादि के लिए बच्चों को मार्गदर्शित करते है साथ पूरे ब्लॉक एवं ज़िले के स्कूलों को भी मोटिवेट करते है ।
शिक्षक साहू का मानना है कि विज्ञान का उपयोग हर पल हर समय होते रहता है और बहुत सरल तरीक़े से और छोटे-छोटे उदाहरणों के द्वारा बहुत सरल सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करते हुए शिक्षण को बहुत रुचिकर और मनोरंजक के साथ साथ ही अध्यापन में बच्चों की भागीदारी बढ़ाती है जिसका सीधा संबंध हमारी जीवन के हर क्रियाकलाप सुबह से लेकर रात तक होने वाली समस्त गतिविधियां समस्त संसाधान जिसका उपयोग हम अपने दैनिक क्रिया कलाप को आसान बनाने लिए । इनका मानना है बच्चें तभी बेहतर सीखेंगे जब हम उनके आसपास के चीजों को समझेंगे उनके अंदर छीपे विज्ञान को पहचानेंगे ।
Thank you very much Teaching Excellence Award Team 🙏🏻🙏🏻🌼🇮🇳🇮🇳